Insatgram Account Delete करना चाहते हैं तो आप सही जगह आये हुए है क्यूंकि यहाँ हम आपको सीखाएँगे की कैसे आप Instagram App अपना Instagram Account Delete कर सकते हैं!
अक्सर क्या होता है एक से अधिक Instagram Account रहने से कहीं न कहीं हम परेशान हो जाते हैं! अक्सर हमारे दोस्त रिश्तेदार कभी इस अकाउंट पर मैसेज करते तो कभी दूसरे अकाउंट पर Message करते हैं!
तो इस स्तिथि में हम चाहते हैं की अपना Instagram Account को Permanently Delete कर दें! ताकि हमारे पास एक ही Instagram Id रहे और लोग एक पर Message करें!

इसलिए आपकी समस्या समाधान निकाल लिया हैं! हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे की Instagram Account Delete Kaise Kare, इंस्टाग्राम अकाउंट मोबाइल से डिलीट कैसे करें!
Instagram Account Delete कब करें
Instagram account delete permanently kaise kare ये जानने से पहले आपको ये जानना चाहिए की इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कब करना चाहिए! क्यूंकि अधूरी जानकारी बिना आप अपनी पुरानी यादें को खो सकते हैं!
ऐसा इसलिए हम कह रहे हैं क्यूंकि इंस्टाग्राम अकाउंट में काफी सारे यादें जुड़ी होती है, किसी अपने खास दोस्तों की Chat, फोटो, विडियो , इंस्टाग्राम स्टोरी इत्यादि!
वैसे फिर भी आपको लगता है जो इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर रहें हैं वो किसी काम की नहीं और हम आपको नीचे वजह भी बता रहें हैं की कब आपको Instagram Account Delete करना चाहिए!
- एक से अधिक Instagram Account रहने पर आप एक Insta Id Delete कर सकते हैं!
- अगर कोई आपको बार-बार Instagram पर Message करके परेशान कर रहा है तो उस स्तिथि में भी आप अपना Instagram Account Delete करके New Instagram Account Create कर सकते हैं!
- अगर आप Social Media को पूरी तरह से Leave करना चाहते हैं जिसमें Instagram भी इस्तेमाल करते हैं तो आप इस तिथि में Instagram Account Permanently Delete कर सकते हैं!
- इसे भी पढ़ें- Facebook Account Delete कैसे करे
- Pm Kisan E Kyc कैसे करे
- Pm Kisan E Kyc कैसे करे
Instagram Account Delete Kaise Kare
Instagram Account Delete करने के लिए सबसे पहले आपको Instagram App Login करना होगा! अगर आपका Instagram Account Login नहीं है तो आप Instagram User Id Password से Insatgram App Login कर लें!
सबसे पहले आपको Instagram Open करना है उसके बाद नीचे एक Profile Icon बना होगा उसपर क्लीक करना है! या तो आप जैसे Instagram Profile Open करते हैं वैसे Insta Profile Open कर लीजिये!

उसके बाद Profile Section के उपर 3 Line होगा उसपर क्लीक करना है, उसके बाद आपको Setting पर क्लीक करना Instagram Account Delete करने के लिए!

Setting पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Help लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है फिर आगे की प्रक्रिया करना है!

Help पर क्लीक करने के बाद आपको Help Centre पर क्लीक करना है! जिसके बाद आपके सामने Help Center के Section में Top में तीन लाइन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करके Manage Your Account Select करना है!

Manage Your Account पर क्लीक करते ही आपके सामने जो नया Window खुलेगा उसमें Delete Your Account लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है Instagram Account Delete करने के लिए!

Delete Your Account पर क्लीक करते ही आपके सामने 3 अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको Delete Your Instagram Account लिखा हुआ पर क्लीक करके Temporarily Deactivate Your Account पर क्लीक करें!
Temporarily Deactivate Your Account पर जब आप क्लीक करेंगे और आपके सामने जो पेज खुलेगा उसको थोड़ा स्क्रॉल नीचे के तरफ करेंगे तब आपको Delete Your Instagram Account लिखा हुआ दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है!

अब जो पेज खुलेगा उसमें Delete Instagram Account के ठीक नीचे Android App Help लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करके Mobile Browser Help चयन करना है!

Mobile Browser Help चयन करते ही आपके सामने नया Page खुलेगा उसको थोड़ा आपको नीचे स्क्रॉल करना है तब आपको Delete Your Account लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

Finally अब आपके सामने जो पेज खुलेगा वो Instagram Account Delete करने का खुलेगा बस उसमें आपको आपके नाम के साथ पूछा जायेगा Why Do You To Delete Your Account Name.

आपको कुछ भी Reason Instagram Account Delete करने का चयन कर लेना है उसके बाद आपको Instagram Password दर्ज करके Delete जहाँ पर लिखा हुआ होगा आपके नाम के साथ Delete Your Insta Id उसपर क्लीक कर देना है! इस तरह से आप आसानी से Insatagram Account Delete कर सकते हैं!
FAQ- Instagram Account Delete
Instagram Account Delete कितने दिनों में होता है?
Instagram Account Delete की प्रक्रिया करने के बाद अगर आप दूबारा डिलीट हुए को 30 दिनों के अंदर लॉग इन नहीं करते तो आपका Instagram Account Permanently Delete हो जाएगा!
बिना Password के Instagram Account Delete Kaise Kare?
Instagram Account Delete करने के लिए आपको Instagram का User Id Password याद होना चाहिए, या तो पहले आप Insta Password Recovery कर लें फिर Instagram Account Delete करने की प्रक्रिया करें!
निष्कर्ष –
हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Instagram Account Delete Kaise Kare. अगर आपके मन में Instagram Account Permanently Delete करने को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करें!