Facebook Account Delete Kaise Kare अगर आप इस बारें में जानना चाहते हैं तो हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं की कैसे facebook account delete permanently कर सकते हैं!
जैसा की आप सभी जानते है की facebook जैसी Social Media पर गलती से एक से अधिक Facebook Account बन जाता है या तो हम चाहते हैं की Social Media से दूर रहें!
तो इस स्तिथि में हम चाहते है की अपना Facebook Account Delete Ya Deactivate कर दें! आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook Account Delete Kaise Kare और इसके अलवा आप जानेंगे ki Facebook Delete Account Recovery Kaise Kare.

इसलिए अगर आप जानना चाहते है की Mobile Se Facebook Account Delete Kaise Kare, तो हम आपको जो प्रक्रिया बता रहें हैं Facebook Account Delete करने का उसे आप Follow करें!
Facebook Account Delete Ya Deactivate कब किया जाता है
Facebook Account Deactivate Ya Delete करने से पहले आपको ये जानना चाहिए की हमें कब अपना Facebook Account Deactivate या Delete करना चाहिए!
- अगर आपके पास एक से अधिक Facebook Account है तो आपको एक Facebook Account उसमें से Delete कर देना चाहिए!
- अगर आप चाहते हैं की आप हमेशा के लिए Facebook Account इस्तेमाल न करें तो आप Facebook Account Permanently Delete कर सकते हैं!
- अगर आप चाहते हैं की Social Media Facebook Account से कुछ समय के लिए दूर रहें फिर वापस से facebook account चलाना है तो आप इस स्तिथि में आपको Facebook Account Deactivate करना चाहिए!
- इसे भी पढ़ें- E Shram Card Update कैसे करे
- Pm Kisan E Kyc कैसे करे
- Instagram Account Delete कैसे करे
Facebook Account Delete Kaise Kare- मोबाइल से फेसबुक अकाउंट डिलीट करना सीखें
अगर आप सीखना चाहते हैं Mobile se Facebook Account kaise Delete kare तो हम जो प्रक्रिया आपको बता रहें हैं उसे आप फॉलो करें जिससे आप काफी आसानी से फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते हैं!
Facebook Account Delete करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Facebook App Open करना है उसके बाद आपको Top में छोटा सा Right Side में Profile Icon दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है!

Profile Icon पर क्लीक करने के बाद आप थोड़ा सा नीचे Scroll करेंगे तब आपको Setting & Privacy लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!
Setting & Privacy पर क्लीक करने के बाद फिर आपको Setting लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है facebook account delete process करने के लिए!

जब आप Setting पर क्लीक करेंगे थोड़ा सा नीचे Scroll करने पर आपको Access and control लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!
Access and control पर क्लीक करने के बाद आपको कुछ Option दिखाई देंगे लेकिन आपको तो Facebook Account Delete Ya Deactivate करना है इसलिए आप Deactivation and deletion पर क्लीक करेंगे!

अगर आपको Facebook Account Deactivate करना है तो आपके सामने जो Page खुला हुआ है उसमें Deactivate account लिखा हुआ दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है!
फिर आपको Continue To Account Deactivation पर क्लीक करके अपना Fb Password दर्ज करके हम Facebook account temporary deactivate कर लेना है!
वही अगर आप Facebook Account Delete करना चाहते हैं तो आप Delete Account पर क्लीक करके Continue To Account Deletion पर क्लीक कर दें!

अब आपके सामने आपके Facebook Profie से जितने Page Link है वो नजर आ जायेंगे! अब आपको Continue पर क्लीक कर देना है!
आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे आप I Spend Too Much Time On Facebook को चयनकरके Continue to account deletion पर क्लीक करना है!
फिर आपके सामने कुछ जानकारी आएगी उसे नीचे के तरफ Scroll करके Delete Account पर क्लीक कर देना है! अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको Facebook Password दर्ज कर देना है!
उसके बाद आपको Continue पर क्लीक कर देना है! इस तरह से आप आसानी से Facebook Account Mobile Se Delete Permanently Delete कर सकते हैं!
Facebook Account Delete Recovery Kaise Kare
- Delete Facebook Account Recovery की प्रक्रिया आप Facebook Delete करने के 30 दिनों के अंदर करना होगा!
- डिलीट हुए फेसबुक अकाउंट वापस पाने के लिए आपको Facebook Password पता होना चाहिए और उससे Link Email Id का पता होना चाहिए!
- उसके बाद आपको Facebook Account Recovery करने के लिए दुबारा Facebook App Download करना है उसी Email Id और Password से Login आपको कर लेना है!
- अगर आप ये प्रकिया Facebook Delete Account Request के 30 दिनों के अंदर करते हैं तो आप आसानी से Facebook Account Recovery कर पाएंगे!
FAQ- Facebook Account Delete- Deactivate
Facebook Account Delete करने में कितना समय लगता है?
Facebook Account Delete होने में 30 दिन लगता है और आप 90 दिनों के अंदर अपना Data Information Copy Download कर सकते हैं! जैसे Video, Image, Chat, Etc
क्या फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पेज डिलीट हो जाते?
अगर आप Facebook Account Delete कर रहें हैं और आपके प्रोफाइल से पेज बना हुआ है और आप उसके Single Admin है तो आपके Facebook Account के साथ Facebook Page भी Delete हो जायेगा!
निष्कर्ष-
आज आपने हमसे सीखा की कैसे आप Mobile Se Facebook Account Delete Ya Deactivate कर सकते हैं! अगर आपको Facebook Account से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट करें!